फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है जहां ये फिल्म (The Kerala Story) टैक्स फ्री की गई है. सीएम योगी ने ट्टीर हैंडिल पर फिल्म को टैक्स फ्री (The Kerala Story) करने की जानकारी साझा की है . सीएम योगी इस फिल्म को देखने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ जायेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखेंगे.
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
देश के एक राज्य में जबरन धर्मातंरण को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है फिल्म द केरल स्टोरी . उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है. इससे पहले मध्यप्रदेश मेंं शिवराज सिंह सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. बीजेपी शासित राज्यों में खास तौर से इस फिल्म को प्रमोशन मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम शीर्ष नेता लोगों से ये कह रहे हैं कि ये फिल्म सभी को जरुर देखनी चाहिये.
The Kerala Story' film is based on a terror conspiracy.shows the ugly truth of terrorism & exposes terrorists' design.Congress is opposing the film made on terrrosit &standing with terror tendencies. Congress has shielded terrorism for the vote bank:PM Narendra Modi in Ballari. pic.twitter.com/JhS08jIc8T
— 🔥AGNI the Fire🦁 (@AgnihotriSneh) May 5, 2023
वहीं इस फिल्म को लेकर गैर बीजेपी शाषित राज्यों में अलग रुख देखने केलिए मिला है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अपने राज्य मे इस फिल्म की रीलीज पर ही रोक लगा दी है.सीएम ममता बैनर्जी ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से लोगों के बीच तनाव बढ़ेगा.

वहीं केरल में भी इस फिल्म को दिखाने पर रोक है. तमिलनाडु मे फिल्म एसोसियेशन ने ही इसकी स्क्रिनिंग पर रोक लगा रखी है. तमिलनाडु में फिल्म एसोसियेशन ने कहा कि उन्होंने फिल्म का खराब प्रदर्शन और विरोध को देखते हुए इस थियेटर्स में ना दिखाने का फैसला किया है.