Friday, November 22, 2024

Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ धमाका, पिछले 32 घंटे में 2 विस्फोट से दहला अमृतसर

सोमवार सुबह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक ओर धमाका होने की ख़बर है. धमाका हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ. दूसरा धमाका भी लगभग उसी जगह पर हुआ जहां शनिवार रात पहला धमाका हुआ था. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पुष्टि की है कि सोमवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि यह देसी बम प्रतीत होता है क्योंकि मौके पर कोई डेटोनेटर नहीं मिला है.

सुबह 6.30 बजे हुआ दूसरा धमाका

स्वर्ण मंदिर से सटे इलाके में दूसरा धमाका सोमवार सुबह रीब 6.30 बजे हुआ. धमाके की सूचना पर पुलिस आयुक्त सहित पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिए. अभी ये साफ नहीं है कि धमाका किस वजह से हुआ.

धमाके से दहशत में है पर्यटक और स्थानीय लोग

2 दिन में दो धमाकों से अमृतसर में दहशत का माहौल है. स्थानीय नागरिक और पर्यटक सभी परेशान है. हालांकि सोमवार के धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है. जबकि शनिवार रात हुए पहले धमाका में छह लोग घायल हुए थे. पुलिस पहली नज़र में धमाके की वजह आतंकि साजिश नहीं मान रही है.

ये भी पढ़ें- Army MIG-21 Fighter Jet: राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर गिरा दुर्घटनाग्रस्त मिग, 2 लोगों की मौत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news