पटना : (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (PRAMOD SAWANT) द्वारा उत्तर भारतीय मजदूरों को अपराधी कहे जाने पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार (NEERAJ KUMAR) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता (NEERAJ KUMAR) ने बीजेपी से सवाल किया है कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ”एक देश, एक कानून” की बात करती है, और उसी पार्टी से गोवा के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को अपराधी कहते हैं ? उन्हें देश के गृहमंत्री अमित शाह के विभाग से संबंधित ‘नेशनल क्राइम ब्यूरो’ के आंकड़े का अवलोकन करना चाहिए.
BJP शासित गुजरात में बिहार यूपी के लोगों पर जुल्म – JDU
नीरज कुमार (NEERAJ KUMAR) ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ सबसे ज्यादा फर्जी मुकदमें होते हैं और बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग प्रताड़ित किये जाते हैं.70% से ज्यादा लोग अकारण जेल जाते हैं और न्यायिक प्रक्रिया पूरी करके ही उन्हें मुक्ति मिलती हैं.
हिंदु होते हुए गोवा सीएम हिंदुओं को कर रहे हैं बदनाम- JDU
जदयू प्रवक्ता नीरज ने बीजेपी के हिंदुवादी राजनीति का जिक्र करते हुए सवाल किया कि आप लोग कैसे फर्जी हिंदू हैं? जिन लोगों पर गोवा के सीएम ने आरोप लगाये हैं उनमें से ज्यादातर लोग बहुसंख्यक हिंदू ही होंगे.गोवा के मुख्यमंत्री हिंदू हैं और हिंदू को ही अपराधी कह रहे हैं.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा- उन्मादी राजनीति को नियंत्रित करने का जो प्रयोग किया है उससे ये (BJP) के लोग घबरा गए हैं . उत्तर भारतीय लोगों को देश के विभिन्न राज्यों में भाषाई रूप से अपमानित करना और राजनीतिक अपमान करना यह नए भाजपा का नया संस्कार है .
क्या है पूरा मामला
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पंजी में 1 मई को एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि गोवा में जितने भी अपराध होते हैं,उनमें 90 प्रतिशत अपराध के लिए बिहार यूपी के प्रवासी मजदूर जिम्मेदार है. ये लोग अपराध करके अपने प्रदेश भाग जाते हैं.
प्रमोद सावंत ने प्रवासी मजदूरो को काम देने वाले ठेकेदारों से कहा कि उन्हे काम देने से पहले उनका लेबर कार्ड बनायें और उनके काम पर नजर रखें,ताकि उनका रिकार्ड रखा जा सके. सीएम सावंत ने कहा कि बिहार यूपी के प्रवासी अपराध को अंजाम देकर अपने राज्यों में भाग जाते हैं और फिर उन्हे पकड़ना मुश्किल हो जाता है
गोवा सीएम के इस बायन पर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए नजर आये. लोगों ने सीएम के इस बयान को बेहद शर्मनाक करार दिया है. अब बिहार के राजनेताओं ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना शुरु किया है.