दिल्ली: टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद पोस्टमोर्टम के लिए तीन डॉक्टरों के पैनल का गठन किया गया . मजिस्ट्रेट के आदेश क बाद डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्ट की पूरी प्रकिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है. थोड़ी देर में शव को अस्पताल स बाहर लाया जायेगा.
तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो जानकारी सामने आई हौ कि टिल्लू पर 45 से अधिक बार वार किए गए हैं. जिसमें से आधा दर्जन से ज्यादा हमले सिर्फ सिर पर हुए थे. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम की शुरुवाती जांच में पता चला है कि 45 बार टिल्लू ताजपुरिया को घाव दिए गए. पांच घाव उसकी कमर पर मिले हैं, जबकि सात के करीब घाव सिर पर हैं. बाकी के घाव शरीर के दूसरे हिस्सों में थे. डॉक्टरों की टीम को उसकी छाती और आसपास भी मारने का पता चला है. हालांकि पूरी विस्तृत जानकारी पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट में मिलेगी. जल्द ही शुरुवाती पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट पुलिस को बताई जाएगी, जिससे पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा सके.
ये भी पढ़ें:-