प्रयागराज : अतीक-अशरफ की हत्या से पहले ही उसके गैंग को इस प्लानिंग की जानकारी मिल गई थी. जानकारी मिलते ही अतीक का गैंग ऐक्टिव हो गया था लेकिन जब तक ये सूचना अतीक तक पहुंचती तब तक देर हो गई थी.
अतीक को सूचना देने उसका गुर्गा पहुंच गया था
पुलिस सूत्रों की माने तो अतीक के गैंग को अतीक और अशरफ की हत्या की साजिश की जानकारी मिल गई थी. अतीक अहमद की हत्या से ठीक पहले कॉल्विन अस्पताल के गेट पर अतीक अहमद से मिलने के लिए उसका गुर्गा आया था. अतीक और अशरफ को उनके मर्डर प्लानिंग की जानकारी देने के लिए वो गुर्गा पहुंचा था. गाड़ी से उतरते ही अतीक अहमद ने उसको देखकर अपना सिर हिलाया और उसको देखकर पल भर ठहर गया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से वो गुर्गा अतीक से बात नहीं कर पाया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों आरोपी
इस हत्याकांड की जांच में लगे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें घटना से पहले वो रेकी करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये सीसीटीवी फुटेज अस्पताल और उसके आसपास का है और ये फुटेज दोपहर का है जिसमें तीनों आरोपी रेकी करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि 14 तारीख के बाद से ही आरोपियों ने अस्पताल के आस पास डेरा जमा लिया था. पुलिस का कहना है कि साइंटिफिक तरीके से हर सबूत जुटाए जा रहे हैं. ये तीनों आरोपी कब आये. आये थे तो कहां रुके थे. इन सबकी जानकारी मिल गई.
शाइस्ता परवीन का कुछ पता नहीं चला
फिलहाल शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है. उसके पिता के 2 मंजिला घर में सन्नाटा पसरा है. पूरा घर खाली है. घर के अंदर कोई भी शख्स नहीं है. शाइस्ता परवीन के मायके में कोई नहीं है. घर का सामान बिखरा है. घर के अंदर शाइस्ता परवीन के भाई का दफ्तर है. कानून से जुड़ी किताबें हैं. शाइस्ता परवीन का मायका कसारी मसारी में है जहां कोई नहीं रहता है. पड़ोसी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.