Tuesday, January 27, 2026

DELHI : AAP के 32 नेताओं और 1500 कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने किया डिटेन,आप दफ्तर में शाम 5 बजे आपात बैठक बुलाई गई 

दिल्ली

दिल्ली सीएम को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर आप कार्यकर्ताओं ने  दिल्ली में जगह जगह पर धरना प्रदर्शन किया.  केजरीवाल को आज सीबीआई दफ्तर बुलाया गया है . आम आदमी पार्टी को दर है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसे देखते हुए आप के नेता और कार्यकर्ता  सुबह से दिल्ली की सड़कों पर उतरे हुए हैं. आम आदमी पार्टी शाम पांच बजे आपात बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति का बात पर विचार होगा.

सीबीआई जाने से पहले केजरीवाल ने किया राष्ट्रपिता को नमन, कहा सीबीआई के देंगे हर सवाल का जवाब

इस बीच बता दें कि आज सुबह से ही दिल्ली में भारी हलचल मची हुई है. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल राजघाट गये और राष्ट्रपिता को नमन किया. राजघाट पहुंचने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि – हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी.

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने खुद संवाददाताओ को बताया कि आज उन्हें सीबीआई ने सम्मन किया है, इसलिए वो आज सीबीआई दफ्तर जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी देश को नंबर एक बनाने के लिए काम कर रही  है औऱ करती रहेगी. देश में 75 साल के बाद कोई ऐसी पार्टी आई हो जिसने स्कूल बनाने और अस्पताल बनाने पर जोर दिया है जो देश विरोधी ताकतो के पसंद नहीं आ रही है इसलिए उनपर आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है .

 

सीबाआई दफ्तर जाते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनसे जो भी सवाल पूछे जायेंगे वो उसका जवाब देंगे.

दिल्ली में आज जगह जगह पर आप के नेताओं ने प्रदर्शन किया और उसके बाद गिरफ्तारी दी . नेताओं को बसों मे भर कर दिल्ली से बाहर की तरफ ले जाया गया है.

प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये जाने के बाद आप के राज्यसभा सासंद राधव चडढ़ा ने कहा कि अरविंद केजरवाल श्री कृष्ण हैं बीजेपी का अंत आम आदमी पार्टी के हाथों ही होगा….

 

Latest news

Related news