Monday, December 23, 2024

Amarnath Yatra 2023: 1 जुलाई शुरु होगी अमरनाथ यात्रा,17 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन शुरु..

जम्मू : इस साल होने वाले अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) का शिड्यूल जारी कर दिया गया है.यात्रा 1 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस साल अमरनाथ यात्रा ((Amarnath Yatra) का पूरा शिड्यूल 2 महीने यानी 62 दिन का रहोगा.पवित्र अमरनाथ ((Amarnath Yatra) यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्री 17 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है.हर साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) का पूरा प्रबंधन अमरनाथ स्राइन बोर्ड के द्वारा किया जाता है .

जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने की शिड्यूल की घोषणा

यात्रा के तारीखों की घोषणा जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की.  एलजी मनोज सिन्हा ने शिड्यूल की घोषणा करते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराई जायेगी.यात्रा को सुचारु रुप से चलाने के लिए खासतौर से संचार सुविधाएं शुरु की जायेगी. 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा ((Amarnath Yatra) के लिए उप राज्यपाल की तरफ से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरु होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (13 अप्रैल) को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. गृहमंत्री के साथ बैठक में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ,जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सीमा सुरक्षा बल की 44 वीं बैठक के दौरान अमरनाथ यात्रा से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे पंजीकरण, हेलिकॉप्टर सेवा, शिविर , लंगर, यात्रियो के लिए बीमा कवर और अलग अलग सेवाओं की समीक्षा की गई.

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत पहलगाम और बालटाल से होगी.

हर साल की तरह इस साल भी यात्रा की शुरुआत दो जगहों पहलगाम और बालटाल से होगी. सुबह-शाम पूजा और आरती का लाइव प्रसारण अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के द्वारा किया जायेगा.यात्रा से पहले अमरनाथ श्राइन बोर्ड एक ऐप लांच कर रहा है जिसके माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से जुड़ी जानकारी, मौसम का हाल और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये एप गूगल प्ले स्टेर पर उपलब्ध होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news