Monday, January 26, 2026

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद मामले में बांबे हाइकोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को जारी किया नोटिस

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंफ्लुएंसर सपना गिल की याचिका पर क्रिकेटर पृथ्वी समेत 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.  सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कराने के लिए मुंबई हाइकोर्ट का रुक किया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज है जिसे रद्द कराने के लिए सपना ने बॉम्बे हाईकोर्ट  में याचिका लगाई थी. इसी याचिका पर आज  सुनवाई  हुई और कोर्ट ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. जिन 11 लोगों को अदालत ने नोटिस दिया है उनमें पृथ्वी शॉ के अलावा कुछ पुलिस अधिकारी और पृथ्वी के दोस्त भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :-

सेल्फी विवाद में सपना गिल पहुंची जेल ,कह रही हैं मै हूं बेकसूर

 

क्या है पृथ्वी शॉ और सपना गिल का मामला

दरअसल मामला इसी साल फरवरी का है जब मुंबई के ओशीवाड़ा स्थित पांच सितारा होटल के बाहर  सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच आधी रात को जबर्दस्त मारपीट हुई थी. वेलेंटाइन डे के बाद क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने कुछ दोस्तो के साथ पांच सितारा होटल मे खान खाने गये थे ,उसी समय एक ओर कपल वहां खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद वो कपल (सपना गिल और उसका दोस्त) पृथ्वी शॉ क पास सेल्फी लेने आ गये. पृथ्वी शॉ का कहना है कि एक बार तो उन्होने सेल्फी दे दी लेकिन जब वो दोबारा सेल्फी लेने आ गये तो मना कर दिया. सेल्फी देने से मना करने पर कपल और पृथ्वी शॉ के दोस्तों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बाहर आकर लड़ाई हो गई. सपना गिल और उसके  दोस्त ने आरोप लगाया कि पृथ्वी के दोस्तों ने मारपीट की. वहीं पृथ्वी शॉ ने सपना गिल और उसके दोस्त के खिलाफ ओशीवाड़ा के पुलिस  स्टेशन में मामल दर्ज करवा दिया.  सपना गिल ने आरोप लगाया था कि पृथ्वी और उसके दोस्तों ने मारपीट की .

ये भी पढ़े :-

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने की मारपीट,कपल के साथ किया बदतमीजी ? वीडियो वायरल

अब इसी मामले में सपना गिल अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कराने मुंबई हाई कोर्ट पहुंची है.

Latest news

Related news