Sunday, December 22, 2024

G-20 Summit : 17 से 19 अप्रैल तक वाराणसी में होगी जी-20 की मीटिंग, शहर को सजाने संवारने में जुटी योगी सरकार 

वाराणसी : 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले जी-20 समिट की बैठक  की तैयारी चल रही है. योगी सरकार ने तय किया है कि मीटिंग से पहले इस पुरातन नगरी की तस्वीर बदल दी जाएगी.

काशी के सड़कों चौराहों को सजाया जा रहा है

काशी के चौराहों और सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. 6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक क़िस्म के फूलों से वाराणसी को सजाने का काम चल रहा है. काशी दुनिया के 20 दिग्गज देशों से आने वाले अतिथियों के स्वागत को तैयार हो रही है. खास फूलों से चौराहे, मेहमानों के आने-जाने के रास्तों को सजाने के साथ ही लैंड स्केपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जा रहा है.

वीआईपी रूट पर लैंडस्केपिंग

वीआईपी रूट, नमो घाट, ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर, सारनाथ, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को खास थीम पर सजाया जा रहा है. प्रतिष्ठानों व अन्य जगहों पर जी-20 देशों के झंडे लगाए जा रहे हैं. लैंडस्केपिंग के माध्यम से जी-20 देशों की पहचान वाली विशेष चीजों को भी आकार दिया जाएगा. काशी के लोगों के लिए टोपिएरी (TOPIARY)  सेल्फी प्वाइंट बन गया है.

टोपिएरी बना सेल्फी प्वाइंट

नई काशी का बदला स्वरूप अब अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए तैयार है. जी-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमान एयरपोर्ट से निकलते ही बनारस की खूबसूरती निहार पाएंगे. शहर को फूलों से सजाने व लैंडस्केपिंग का काम कर रहे डीके डेकोरेट के ओनर दिनेश मौर्या ने बताया कि 6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक किस्म के फूल मंगाए गए हैं. एयरपोर्ट के आस-पास  व अन्य खाली जगहों को लैंड स्केपिंग के माध्यम से खूबसूरत बनाया जा रहा जा रहा है. संत अतुलानन्द चौराहे पर जी-20 का Logo और ग्रीन डॉल्फिन की आकृति लोगों का मन मोह रही है. एयरपोर्ट से मेहमानों के रुकने और घूमने के स्थान और रास्तों को डेकोरेट किया जा रहा है. वरुणा ब्रिज पर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है और उसके आस-पास की जगहों पर बारहसिंघा, जिराफ व पशु-पक्षियों की टोपिएरी बनाई गई है जो शहर वासियों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है.

6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक किस्म के फूल मंगाए गए हैं

 

डेकोरेटर दिनेश मौर्या ने बताया कि वाराणसी के अलावा आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात, दिल्ली, आगरा व अन्य जगहों से सजावटी फूलों को मंगाया गया है. वीआईपी रूटों को बेहद आकर्षक बनाया जा रहा है. शहर में मेहमानों के गुजरने वाले रास्तों पर गमले रखे गए हैं, रोड डिवाइडर को फूलों से सजाया गया है. ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में जी-20 देशों के थीम पर गार्डन बनाया गया है. जहां जी-20 देशों के झंडों के साथ उस देश की ख़ास पहचान वाली चीजों को बनाया जाएगा. पर्यटन का नया केंद्र बन चुका नमो घाट पर कई तरह के फूलों से सजावट की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news