Saturday, July 12, 2025

मोतिहारी में दिन दहाड़े 40 लाख की बैंकलूट,पांच अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

- Advertisement -

मोतिहारी : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं. बुधवार को दिन दहाड़े कुछ बदमाशों ने शहर के ICICI बैंक में घुसकर लूटपाट मचा दी. चालासी लाख रुपये लूट कर चलते बने. लूट जैसे संगीन अपराध को बाइक पर सवार पांच लोगोम ने मिल कर दिया . सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची . चकिया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को करीब तीन बजे दो बाइक पर सवार हो कर पांच अपराधी आये, एक बैंक के गेट पर रह गया और चार ग्राहक बन बैंक के अंदर आ गये. जैसे ही मैनेजर सामने आया चारों ने हथियार दिखा कर मैनेजर कमलेश चौबे को कब्जे में ले लिया. इस दौरान कैस काउंटर पर रखे करीब चालीस लाख रुपए लूट लिये. बैंक से निकलते निकलते भी अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया. जब पांचो अपराधी बैंक लूट कर बाहर जा रहे थे उसी समय एक व्यक्ति अपने जेवर ले कर जा रहा था, अपराधियों ने उसे भी बंदूक की नोक पर  लूट लिया.

अपराधियों के हाथों में हथियार देख डरे ग्राहक

बैंक में अन्य काम से आए ग्राहक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच अचानक अपराधियों ने बैंक मैनेजर पर हथियार तान दिया और उसे कब्जे में ले लिया, जिसके बाद सभी डर गए. जो जहां था वहीं ठहर गया, उसके बाद अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया.

एसपी पहुंचे घटना स्थल पर

बैंक में हुए दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर खुद मामले की तहकीकात शुरु कर की. लूट कैसे और कब हुई इसकी जांच की जा रही है. मैनेजर के अनुसार करीब 40 लाख रुपए की लूट हुई है. लूट की घटना में 5 अपराधी शामिल था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है.पुलिस के मुताबिक जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news