जौनपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों पर आफत बनकर टूट रही है. ताजा मामला यूपी के जौनपुर जिला से सामने आया जहां थाना सरायख्वाजा और स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन से एक एंकाउटर की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने पुलिस पर अचानक से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में अपराधी पैर में लगने से घायल हो गया. वहीं गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से एक देशी तमंचा,दो खोखा कारतुस, एक पिकअप एक बोलरो, तीन मोबाईल,दो गोवंश व उपकरण बरामद किए गए हैं.
क्या था मामला?
#sp_jnr @ajaysharmaips के निर्देशन में थाना सरायख्वाजा व स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 03 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, घायल, कब्जे से एक देशी तमंचा,दो खोखा कारतुस, एक पिकअप एक बोलरो, तीन मोबाईल,दो गोवंश व उपकरण बरामद। pic.twitter.com/E20a7ILm40
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) April 12, 2023
दरअसल बीती रात करीब 12.20 बजें प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार व सर्विलांस टीम प्रभारी रामजनम यादव टीम के पतहना तिराहे पर अपराध की रोकथाम व अपराधियो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध मे बात चीत कर रहे थे. तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गोतस्कर कुछ गोवंशो को काटने के लिए पिकअप पर लाद कर आनापुर की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर आने जाने वालो सभी लोगों की कि चेकिंग चल रही थी. इसी बीच पिकअप व बोलेरो आती हुई दिखाई दी. बोलेरो पर सवार गौ तस्कर पुलिस पार्टी पर वाहन को चढ़ाने का प्रयास करते हुए. पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. जिससे एक गोली सिपाही संजय शर्मा के बाए कन्धे पर लगी. जिसके बाद आत्मरक्षा में चेतावनी देते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एक गोली गौ तस्कर मो. सलमान के दाहिने पैर मे लगी गोली लगने से वो घायल हो गया.
थाना सरायख्वाजा व स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 03 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, घायल, कब्जे से एक देशी तमंचा,दो खोखा कारतुस, एक पिकअप एक बोलरो, तीन मोबाईल,दो गोवंश व उपकरण बरामद। उक्त के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाईट। pic.twitter.com/MkMQG2Nc24
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) April 12, 2023
पुलिस द्वारा मौके से भागते हुए दो अन्य गौ तस्कर फैजान और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से एक पिकअप संख्या UP 25AT 2085 व एक बोलरो UP 85AQ 2004 व दो गोवंश व एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतुस व दो चाकू व अन्य उपकरण बरामद किया गया. घायल पुलिस के जवान व अभियुक्त सलमान को इलाज के लिए पीएचसी करंजाकला ले गए. जिसे जिला अस्पताल जौनपुर से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है.