दिल्ली : दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्या कांड को हुए एक साल होने को आये हैं. लेकिन अब तक पुलिस ये स्थापित नहीं कर पाई है कि श्रद्धा वाकर की हत्या हुई तो उसकी लाश कहां है या उसकी लाश का क्या हुआ ? अब बेटी के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिले,इसके लिए पिता सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
श्रद्धा वॉकर के पिता ने मामले को फास्टट्रैक करने की मांग की
श्रद्धा वॉकर के पिता ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से श्रद्धा वॉकर की नृशंस हत्या के मामले में हत्यारे की सजा तय करने के लिए मामले को फास्टट्रैक करने की मांग की है.
हत्यारों को सजा मिलने के बाद ही करेंगे अंतिम संस्कार – विजय वाकर,श्रद्धा के पिता
कोर्ट की पिछली सुनवाईयों में श्रद्धा के पिता ने कहा था कि जिस रफ्तार से कोर्ट की कार्रवाई चल रही है इससे तो फैसला आने में सालों लग जायेंगे. ट्रायल कोर्ट का फैसला के बाद ही उनकी बेटी के शरीर के अंग उन्हें मिलेंगे. बेटी से शरीर के अंग मिलने के बाद ही वो उसका अंतिम संस्कार कर पायेंगे. श्रद्धा वाकर की हत्या की खबर कई महीनों तक सुर्खियों में रही लेकिन अब तक कानूनी तौर पर ये स्थापित नहीं हो पाया है कि हत्या आफताब पूनावाला ने ही की है. श्रद्धा के पिता विजय वॉकर का कहना है कि जब तक उनकी बेटी के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है , तब तक वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
श्रद्धा पूनावाला की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है लेकिन अब तक हत्या का अपराध साबित नहीं हो पाया है. इसे देखते हुए अब श्रद्धा के पिता विजय वॉकर ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि उनकी बेटी की हत्या का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये ताकि इस मामले में जल्द से जल्द इंसाफ हो और उनकी बेटी को न्याय मिले.
कौन थी श्रद्धा वाकर ?
महाराष्ट्र की 27 साल की श्रद्धा वॉकर दिल्ली में अपने लिव इन पार्टनर आफताब के साथ रह रही थी. लिव इन में रहने के ही दौरान उसके पार्टनर आफताब पूनावाला पर श्रद्धा की हत्या कर उसे 33 टुकड़ों में करने और उसे महीनों तक फिज में रखकर अलग अलग जगहों पर फेंकने की बात सामने आई . हत्या के आरोप में श्रद्धा के ब्यायफ्रेंड आफताब पूनावाला को पुलिस गिरफ्तार किया है . मामले का खुलासा होने के बाद से आफताब पूनावाला पिछले करीब एक साल से दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.

