Thursday, April 24, 2025

Bihar cabinet decision:टीचर बहाली नियमावली पर लगी कैबिनेट की मुहर,जल्द ही होगी बड़े पैमाने पर बहाली

पटना 🙁अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ) नीतीश कैबिनेट की बैठक में आखिरकार आज नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति मिल गई है.एक लंबे समय से इस निर्णय का इंतजार किया जा रहा था. पिछले लगभग तीन कैबिनेट बैठक में इसके मंजूरी को लेकर हो रहा इंतजार आज ख़त्म हो गया है. अब राज्य में जल्द ही बड़े पैमानों पर शिक्षकों की बहाली होगी. इस फैसले के बाद सातवें चरण के तहत तीन लाख शिक्षकों के खाली पदों पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

सीएम और शिक्षामंत्री में चल रही थी खींचतान

दरअसल  कुछ दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने यह बयान दिया था कि  शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिये हैं. अब इसे महज कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. मंत्री के इतना कहने के बाद भी दो बार के कैबिनेट बैठक में इसे  मंजूरी नहीं मिली थी.लोगों को मंत्री की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा था. इसको लेकर जब विधानसभा में चर्चा हुई थी तो सीएम ने यह भी कहा था कि, कैबिनेट की बातें बिना उनकी मंजूरी के सर्वाजनिक नहीं करना चाहिए. जिसके बाद अब जाकर इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है.

दो बार से कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिल रही थी

माना ये जा रहा है कि पहले शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट के निर्णय से पहले ही ये बातें सार्वजनिक कर दी थी. जबकि बहाली और नौकरी का मुद्दा तेजस्वी यादव ने उठाया था. आपको याद होगा कि जब बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार थी तभी तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनका सरकार आएगी तो 10 लाख नौकरी देंगे.जाहिर तौर पर तेजस्वी इस बहाली का क्रेडिट लेना चाह रहे थे. इस बीच शिक्षा मंत्री ने ये कह दिया कि बहाली वाले नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. बस इसी बात से नाराज हो कर कैबिनेट की दो – दो बैठकों में उसे पारित नहीं किया गया.

पहले चरण में दो लाख नियुक्ति

आपको बता दें कि नौकरी और बहाली का मुद्दा सरकार से अलग होने के बाद बीजेपी लगातार उठा रही थी.आज इसे मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि पहले चरण में सवा दो लाख नियुक्तियां होंगी. इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार नियुक्तियां होंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news