पटना 🙁अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ) नीतीश कैबिनेट की बैठक में आखिरकार आज नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति मिल गई है.एक लंबे समय से इस निर्णय का इंतजार किया जा रहा था. पिछले लगभग तीन कैबिनेट बैठक में इसके मंजूरी को लेकर हो रहा इंतजार आज ख़त्म हो गया है. अब राज्य में जल्द ही बड़े पैमानों पर शिक्षकों की बहाली होगी. इस फैसले के बाद सातवें चरण के तहत तीन लाख शिक्षकों के खाली पदों पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि जल्द ही राज्य में करीब सवा दो लाख शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी. इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालयो में 50 हजार नियुक्तियां होंगी. टीचर बहाली को लेकर आज कैबिनेट ने नियमावली पर मुहर लगाई.
#Bihar @yadavtejashwi pic.twitter.com/oZ5nADuq1G— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 10, 2023
सीएम और शिक्षामंत्री में चल रही थी खींचतान
दरअसल कुछ दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने यह बयान दिया था कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिये हैं. अब इसे महज कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. मंत्री के इतना कहने के बाद भी दो बार के कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी नहीं मिली थी.लोगों को मंत्री की बातों पर भरोसा नहीं हो रहा था. इसको लेकर जब विधानसभा में चर्चा हुई थी तो सीएम ने यह भी कहा था कि, कैबिनेट की बातें बिना उनकी मंजूरी के सर्वाजनिक नहीं करना चाहिए. जिसके बाद अब जाकर इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है.
बिहार में अब बहुत जल्दी ही लगभग 2,25,000 तथा कुल 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा जिसमें आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
पूर्व के जो नियोजित शिक्षक है वो भी BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकते है। https://t.co/ec3wpCsZ70
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2023
दो बार से कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिल रही थी
माना ये जा रहा है कि पहले शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट के निर्णय से पहले ही ये बातें सार्वजनिक कर दी थी. जबकि बहाली और नौकरी का मुद्दा तेजस्वी यादव ने उठाया था. आपको याद होगा कि जब बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार थी तभी तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनका सरकार आएगी तो 10 लाख नौकरी देंगे.जाहिर तौर पर तेजस्वी इस बहाली का क्रेडिट लेना चाह रहे थे. इस बीच शिक्षा मंत्री ने ये कह दिया कि बहाली वाले नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. बस इसी बात से नाराज हो कर कैबिनेट की दो – दो बैठकों में उसे पारित नहीं किया गया.
पहले चरण में दो लाख नियुक्ति
आपको बता दें कि नौकरी और बहाली का मुद्दा सरकार से अलग होने के बाद बीजेपी लगातार उठा रही थी.आज इसे मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि पहले चरण में सवा दो लाख नियुक्तियां होंगी. इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार नियुक्तियां होंगी.