करीब डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत फरियादियों की शिकायत सुनी. समाधान यात्रा और बजट सत्र के कारण लंबे समय से जनता दरबार स्थगित था. सोमवार को जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी संख्या में शिकायतें मुख्यमंत्री के समक्ष आई. कई ऐसे मामले आए जिसे सुनकर मुख्यमंत्री चौंक गए और सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगा दिया और तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
लड़की ने लगाई कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं मिलने की शिकायत
दरअसल, जनता दरबार में आज शिक्षा विभाग से जुड़े कई मामले मुख्यमंत्री के समक्ष आए. वित्तरहित शिक्षा अनुदान से जुड़े मामलों के साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं मिलने की शिकायत लेकर भी फरियादियों ने सीएम नीतीश से गुहार लगाई. जनता दरबार में पटना की एक लड़की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी. युवती ने सीएम से कहा कि वह आगे पढ़ाई करना चाहती है लेकिन पढ़ने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. युवती ने बताया कि इंटर फर्स्ट क्लास में पास करने के बावजूद उसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं मिल सका है.
मुख्यमंत्री ने फोन पर अधिकारी को लगाई फटकार
युवती की शिकायत सुनकर सीएम चौंक गए और पास खड़े अधिकारी को कहा कि फोन लगाओ तो जरा. फोन पर सीएम ने संबंधित अधिकारी को कहा कि, पटना से एक लड़की आई हुई है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं मिला है. इसको देखवाईए तुरंत इसको, पटना की लड़की है. इसके बाद सीएम ने लड़की को कहा कि जाओ बोल दिए हैं तुम्हारा काम हो जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने वित्तरहित शिक्षा अनुदान से जुड़े मामलों पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: अंकल कुछ तो मर्यादा रखो, सोशल मीडिया पर अक्षय क्यों…