Thursday, January 22, 2026

बेटी को लेकर पहली बार सिद्धिविनायक पहुंची प्रियंका चोपड़ा , बेटी के लिए मांगा आशीर्वाद

मुंबई : अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार स्वदेश आई बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) ने आज मुंबई में प्रसिद्ध सिद्दि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना की .अभिनेत्री प्रियंका (priyanka chopra) के साथ उनकी बेटी मालती भी मौजूद थी. प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) ने मंदिर में भगवान श्रीसिद्धीविनायक की पूजा के दौरान कहा कि मालती पहली बार भारत आई .बप्पा का आशीर्वाद लेने आई है, इसे बप्पा का आशीर्वाद दीजिये.हरे सलवार कमीज में अपनी बेटी मालती को गोद में लेकर जब प्रियंका चोपड़ा मंदिर के भीतर पहुंची तो वहां उन्हें देखने वालों का तांता लग लग गया.

PRIYANKA CHOPRA
PRIYANKA CHOPRA WITH HER DOUGHTER MALTI

निक जोनस से शादी के बाद अमेरिका में बसी प्रियंका चोपड़ा

अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी का बाद अमेरिका में ही बस चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) इन दिनों भारत में है. प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटीडेल का प्रमोशन भी कर रही है. अमेरिका शिफ्ट होने के बाद प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) की ये दूसरी बड़ी वेब सीरीज है. प्रियंका चोपड़ा ने हॉलिवुड में इससे पहले कई शोज और म्यूजिक वीडियोज किये लेकिन उनके अभिनय को सही पहचान वेब सीरीज क्वांटिको (Quantico) से मिली.

priyanaka chopra quantico
priyanaka chopra quantico

सनसनीखेज बयान देकर चर्चा में आई प्रियंका चोपड़ा

इन दिनों प्रियंका चोपड़ अपनी एक्टिंग के कारण नहीं बल्कि डैक्स शैपर्ड के एक पोडकास्ट के दौरान दिये अपने स्टेटमेंट के कारण चर्चा में हैं. प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) ने पहली बार खुलासा किया वॉलीवुड में उनके साथ राजनीति हो रही थी. कुछ सीन के लिए ना करने पर उसे बॉलीवुड मे काम मिलना बंद हो गया था. जब उसे काम मिलना बंद हो गया तब उसे मजबूरन बॉलीवुड छोड़कर बाहर का रुख करना पड़ा. इशारों इशारों में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के उन गैंग्स का जिक्र कर दिया. जिनके कारण कई अभिनेता अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में करिरर खत्म हो गया.

सिटाडेल की सफलता के लिए की दुआ

प्रियंका चोपड़ा ने आज सिद्धी विनायक में पूजा के दौरान आपने आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल की सफलता के लिए पूजा अर्चना की.एक्शन वेब सीरीज सिटाडेल इसी महीने की 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जायेगी . रुसो ब्रदर्स की इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस नादिया सिंह की भूमिका में है. इस भूमिका में प्रियंका  चोपड़ा एक्शन सीन्स करती हुई भी नजर आयेंगी.

Latest news

Related news