Tuesday, July 8, 2025

इकाना स्टेडियम में कल से होंगे IPL मैच, खेल मंत्री ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

- Advertisement -

लखनऊ :  IPL मैच की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव और अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल इकाना स्टेडियम पहुंचे. इकाना स्टेडियम की तैयारियां पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक भी की. कल से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच की तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में स्पोर्ट्स अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी, पुलिस प्रशासन, व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.

सुविधाओं को बेहतर किया गया है

इस बार इकाना स्टेडियम की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया गया है. पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है. इसके लिए इस बार कलर कोडिंग का सिस्टम बनाया गया है. कलर कोडिंग सिस्टम से इकाना आने वाले हर व्यक्ति की पार्किंग पहले से ही निर्धारित रहेगी, जिससे लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सुरक्षा की दृष्टि से इकाना स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर तक पुलिस फोर्स लगाई जाएगी. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आने जाने वाले रास्तों पर नजर रखी जाएगी.

कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है

पुलिस फोर्स के लिए भी कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है. हर पुलिसकर्मियों की किस जगह ड्यूटी लगनी है यह कलर कोडिंग से पता चलेगा. इसके साथ-साथ इस बार सख्त निर्देश दिया गया है कि जिनके पास टिकट होगा सिर्फ उनको ही स्टेडियम में एंट्री मिल सकेगी चाहे वह आम लोग हो या किसी विभाग के सम्बंधित अधिकारी. यह व्यवस्था सबके लिए एक समान बनाई गई है. रूट मैपिंग तय किया गया है. रूट मैपिंग के आधार पर बस स्टेशन व मेट्रो स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं जिससे इकाना स्टेडियम आने जाने वाले दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े.

दर्शकों की सुविधा का खास ख्याल

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने बताया कि बैठक में यह निर्णय हुआ है कि जो भी इकाना स्टेडियम में मैच देखने वाले लोग आएंगे उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. इनको आने जाने में कोई दिक्कत ना हो, पार्किंग व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो. अगर दर्शक के पास टिकट है तो आसानी से वह अपनी जगह कैसे पहुंचे इन तमाम व्यवस्थाओं को देखा गया है. सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news