Saturday, July 5, 2025

RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी पोती का नाम रखा-कात्यायनी

- Advertisement -

दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी नवजात पोती का नामकरण कर दिया है . पिता तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नामकरण के बारे में सोशल मीडिया पर ट्टीट करके जानकारी दी.

दादा लालू प्रसाद ने किया बच्ची का नामकरण

परिवार के लोगों ने बताया है  दादा लालू प्रसाद ने पोती का नामकरण किया है.लालू प्रसाद यादव की पोती और बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नवरात्रों के दौरान पिता बने हैं. मां दुर्गा के पूजन के नौ दिनों में उनके नौ रुपों की पूजा होती है. छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा होती है. नवरात्र के षष्ठी तिथी के दिन बेटी का जन्म हुआ. इसलिए परिवार ने दादा लालू प्रसाद ने बच्ची का नामकरण देवी कात्ययनी के नाम पर किया है.

बच्ची के नामकरण पर बुआ रोहिणी आचार्य ने  ट्टीट करते हुए लिखा

तू जानी जायेगी उनके नाम से, दुनिया जिसे पूजती है भक्ति भाव से …

लालू परिवार पर इन दिनों लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई जांच चल रही है. पिछले दिनों से लगातार सीबीआई रेड और पूछताछ के कारण परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में घर में बच्ची के आगमन को परिवार एक शुभ संकेत मान रहा है.

बड़े पापा तेज प्रताप ने लिखा नन्ही परी से मिलकर जो सुकन की अनूभूति हुई है,उस शब्दों में बयान नहीं कर सकते….

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news