Thursday, January 22, 2026

सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब नहीं काटने होंगे पुलिस चौकी के चक्कर …

Salman Khan: विवादों का सलमान खान के साथ पुराना रिश्ता रहा है. ऐसे में सलमान खान के लिए और उनके चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जिसमें 2019 के एक मामले में सलमान खान को आजाद कर दिया गया है. इसक मतलब ये हुआ कि सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में अब हाजिरी नहीं लगानी पड़ेगी. सिर्फ इतना ही नहीं बॉम्बे कोर्ट ने सलमान के खिलाफ जारी हुए समन को भी रद्द कर दिया है. इसके साथ ही सलमान के खिलाफ दर्ज FIR को भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द करने का आदेश दे दिया है.

दरअसल साल 2019 में एक पत्रकार जिनका नाम अशोक पांडे है उन्होने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख पर मारपीट करने और दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पत्रकार ने बाद में अंधेरी मैजिस्ट्रेट के पास इस मामले में शिकायत भी दर्ज की थी. पूरे मामले को लेकर पत्रकार के वकील ने बाद में कहा था कि घटना 24 अप्रैल 2019 की सुबह हुई थी. अशोक पांडे सलमान खान के साथ एक फोटो ले रहे थे. इसी दौरान एक्टर के बॉडीगार्ड ने पत्रकार से उनका फोन छिन लिया था और मारपीट भी की थी. पत्रकार ने सलमान के खिलाफ धमकी देने का भी आरोप दर्ज कराया था. सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने भी उनकी शिकायत नहीं लिखी थी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया.

जिसके बाद शिकायतकर्ता के आरोपों के तहत सलमान खान के खिलाफ अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. अब इसी मामले पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज एक्टर के खिलाफ लगाए गए पत्रकार के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और सलमान खान को क्लीन चिट दे दी है. बता दें कि 2019 के इसी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को क्लीन चिट दी है.

Latest news

Related news