Monday, January 26, 2026

राहुल गांधी का मामला जनता की अदालत में जायेगा, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान

लखनऊ : कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जो तानाशाह होता है  उसे हमेशा ये डर रहता है कि लोग उससे डरना ना छोड़ दे. इसके लिए वो हर तरह के हथकंडे अपनाता है . भूपेश बघेल ने तानाशाहों के लंबी सूची गिनाते हुए कहा कि हिटलर से लेकर किंमजोंग तक के काम करने का तरीका एक जैसा ही है. जैसे ही उसे लगने लगता है कि लोग उसकी बात नही सुन रहे है तो वो अपन विरधियों को हटाने के लिए कोई भी कदम उठा सकता है. आजकल देश में भी कुछ ऐसा ही माहौल है  ….

देश में तानाशाही का माहौल – भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सीएम

दरअसल छ्त्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का ये बयान तब आया  है जब दिल्ली में कांग्रेस के नेता राहुल  गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई है, वहीं सांसदी जाने के बाद अब उनके सरकारी आवास को भी खाली करने का नोटिस आ गया है.

छ्तीसगढ़ से लखनऊ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बिना किसी का नाम लिये ये कहा कि देश में हिटलरशाही का माहौल है. विरोधी सवाल ना पूछे इसलिए उन्हें जांच एजेंसियो के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है. राहुल गांधी की  संसद की सदस्यता इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि उन्होंने संसद में आडनी और पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछा था.

राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर

राहुल गांधी की सांसदी जाने के फैसले के बाद से लगातार कांग्रेस के नेता सत्ताधारी बीजेपी पर और प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस पार्टी लगातार ये आरोप लगा रही है कि केंद्र के इशारे पर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं समेत पूरे विपक्ष को परेशान किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी सवाल उठाती रहेगी- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

छ्त्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी और मोदी के संबंधों की बात की है. सवाल उठाया. सही है. कांग्रेस सवाल उठाती रहेगी. सत्ताधारी  पार्टी विपक्ष के सवालों के जबाव देन के जगह बदले की कार्रवाई कर रही है जो ठीक नहीं है. राहुल गांधी ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.

Latest news

Related news