6800 शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज शिक्षकों द्वारा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव किया गया. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षामंत्री के घर से बाहर निकलने के रास्ते को पूरी तरह से बाधित कर दिया.
बता दें 69000 शिक्षको की भर्ती के लिए 2018 ने परीक्षा आयोजित की थी, जिसके बाद 21 मई 2020 को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. 31 मई 2020 को 67867 अभ्यर्थियों की एक चयन सूची विभाग द्वारा प्रकाशित की गई थी. इस सूची के बारे में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना था कि उनको मानक के अनुरूप आरक्षण नहीं दिया गया है जिसके बाद आरक्षण से वंचित अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग में अपनी याचिका भी दाखिल की थी. आयोग में याचिका दाखिल करन क बावजूद अब तक मामला सुलझा नहीं है. इस लिए शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव किया गया.
शिक्षकों का कहना है कि चुनाव के समय सरकार ने नियुक्ति में आरक्षण को लेकर यहां घोटाले की बात की थी और योगी सरकार ने 6800 शिक्षकों की लिस्ट दी थी. लेकिन सरकार की लचर पैरवी के कारण 6800 शिक्षकों की लिस्ट रद्द हो गई है.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक आज करो या मरो की स्थिति में हैं. सरकार कोर्ट में डबल बेंच के सामने जाये और इन उत्तीर्ण शिक्षकों क न्याय दिलाये .