दिल्ली – केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दिये जाने के मामले ने तमाम विपक्षी दलों को एक घरातल पर ला दिया है.शिवसेना से लेकर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. खुद राहुल गांधी ने कहा कि वो जनता की आवाज उठाने के बदले कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं
मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
वहीं राहुल गाधी के समर्थन में उतरे तमाम विपक्ष ने अपने अपने हिसाब से सत्ता पक्ष को घेरा
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल
आम आदम पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर पीएम मोदी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस से डर गये है इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता ही रद्द कर दी गई है.
राहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म कर दी इतने डरे हुए हो मोदी जी।
भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री है मोदी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dWIw65Wcrk— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 24, 2023
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने राहुल गांधी के मुदुदे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने विपक्षी दलों को अपने टारगेट पर ले लिया है.आज हमने स्वतंत्र भारत में एक नया कानून देखा है
#RahulGandhi disqualification | In PM Modi’s New India, Opposition leaders have become the prime target of BJP! While BJP leaders with criminal antecedents are inducted into the cabinet, Opposition leaders are disqualified for their speeches. Today, we have witnessed a new low… pic.twitter.com/gmDEJBr07h
— ANI (@ANI) March 24, 2023
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि – “राहुल गांधी की उम्मीदवारी आखिरकार रद्द कर दी गई है..चोर को चोर कहना हमारे देश में अपराध हो गया है। चोर-लुटेरे अभी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई.यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. तमाम सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही के खात्मे की शुरुआत है.सिर्फ लड़ाई को दिशा देनी है.’
टीआरएस नेता और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने भी आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन कहा-
"Today is a Black Day in the history of Indian democracy. Rahul Gandhi's disqualification from Parliament is the height of Narendra Modi's arrogance and dictatorship….This is not the time for conflicts between parties. All democrats should openly condemn the misdeeds of BJP… pic.twitter.com/ksXxtVNYPQ
— ANI (@ANI) March 24, 2023
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पर किस किस चीज के लिए मान हानि के मुकदमें होने चाहिये.. पूरी फेहरिश्त गिनाई….
देश की मानहानि
जनता की मानहानि
सौहार्द की मानहानि
संविधान की मानहानि
अर्थव्यवस्था की मानहानिभाजपा पर उपरिलिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फँसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2023