Monday, January 26, 2026

Alia Bhatt’s 30th Birthday: जन्मदिन पर आलिया ने की खूब मस्ती, आप भी देखें बर्थडे सेलिब्रेशन की ये झलक

Alia Bhatt’s 30th Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अदाएं और उनका कमाल का अभिनय लोगों को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाता. फिल्म हाईवे और गंगूबाई कथिआवाद जैसी फिल्मों से आलिया ने बहुत ही काम वक्त में अपनी एक ख़ास जगह बना ली हैं. इसी यादगार सफर के बीच आलिया ने रणबीर से शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन रणबीर कपूर और अपने परिवार के साथ मिलकर बनाया. जी हाँ 15 मार्च को आलिया ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन पार्टी ग्रैंड तो नहीं लेकिन खुशियों से भरी थी . जिसके बाद आलिया भट्ट ने जन्मदिन के एक दिन बाद यानी 16 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने यादगार बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ ख़ास झलक अपने फंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में वह अपने फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं.
आइये आप भी उन तस्वीरों से रूबरू होकर उन यादगार पलों को महसूस करें …

 

Latest news

Related news