सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए संसद (Parliament) की बैठक शुरु हुई. लेकिन इससे पहले की कोई बात होती बीजेपी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषणों को लेकर हंगामा शुरु कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा की लोकसभा को भी राज्यसभा की तरह दो बजे तक स्थगित करना पड़ा.
प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात शुरु कर दी उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत की मान सम्मान को चोट पहुचाई है इसलिए उन्हें सदन (Parliament) में आकर माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे सदन को राहुल गांधी के बयान का खंडन भी करना चाहिए.
लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन से माफी मांगने का निर्देश दे- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने लोक सभा अध्यक्ष से भी मांग की कि वो कांग्रेस सांसद को निर्देश दे कि वो संसद में माफी मांगे. इसपर विपक्षी नेता भी नारेबाज़ी करने लगे. वो अडानी मामले पर जेपीसी बनाए जाने की मांग को लेकर वेल में आ गए. वहीं सत्ताधारी बेंच से कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसदों ने भी अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग की.
हंगामा इतना बढ़ा की सदन (Parliament) को 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा.
शशि थरूर ने किया राहुल का बचाव
वहीं सदन के बाहर आकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, “यह ओछी किस्म की राजनीति है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है. आप उनका बयान देख सकते हैं. मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो.”
ये भी पढ़ें-Oscar 2023: ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी किया भारत को गौरवित, ऑस्कर में बेस्ट…