कहते हैं छोटे मोटे हवा के झोके तूफ़ान के आगे कुछ नहीं, ये बात साबित कर दी बॉलीवुड के पठान शाहरुख़ खान ने… उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने तमाम रुकावटों को दरकिनार करते हुए बॉलीवुड की फिल्मों की श्रेणी में ऐसा इतिहास रचा दिया है की सबकी बोलती बंद हो गई . काफी वक्त बाद शाहरुख़ खान ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की और सच में क्या कमाल का कमबैक है. थियेटर्स में इतिहास रचने के बाद अब अगला नंबर OTT प्लॅटफॉम का है.. जी हाँ थियेटर्स के बाद अब किंग खान OTT पर सर्वर डाउन करने आ रहे हैं. OTT रिलीज़ थिएटर रिलीज़ से भी ज्यादा ख़ास और तूफानी होने वाला है.
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर नहीं की गई है. लेकिन ये जानकारी पब्लिक में है कि ‘पठान’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. ख़बरों के मुताबकि ‘पठान’ 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजन प्रइम पर लीलीज होगी, यानि थिएटर्स में रिलीज होने के 3 महीने बाद. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भले ऑफिशियल जानकारी न हो, मगर अब ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक ऐसी जानकारी दी है कि थिएटर्स में फिल्म देख चुके लोग इसे ओटीटी पर दोबारा जरूर देखना चाहेंगे.
जी हाँ सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इशारा किया है कि ‘पठान’ का ओटीटी वर्जन, थिएटर्स वर्जन से थोड़ा लंबा होगा. ओटीटी पर फिल्म का ‘एक्सटेंडेड कट’ वाला वर्जन आ सकता है, यानी ये थिएटर वाले वर्जन से थोड़ा लंबा होगा.
सिद्धार्थ ने पठान के बारे में बात करते हुए कहा था कि शाहरुख के किरदार, पठान का बचपन में ‘उसका कोई नाम नहीं है, और वो एक थिएटर में मिला था, जिसका नाम असल में ‘नवरंग’ था और फिर वो कैसे पठान बना. ये एडिट में कट गया और शायद आपको ओटीटी वर्जन में देखने को मिले.’ सिद्धार्थ की बात सीधा इशारा है कि ‘पठान’ के ओटीटी वर्जन में कई ऐसे सीन हो सकते हैं जो थिएटर में आपने न देखें हों.
तो क्या हुआ पठान को लेकर फिर एक्साईटमेंट बढ़ गई आपकी तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिये कुर्सियों की पेटी बांध लीजिये क्योंकि मौसम फिर बिगड़ने वाला है.