दिल्ली : दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला और मनी लॉड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया अभी तक सीबीआई की रिमांड पर है. सिसोदिया CBI की रिमांड पर तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं तिहाड़ जेल में ही दिल्ली शराब नीति में घोटाला मामले में पिछले दो दिन से ED सिसोदिया से लगातार ED की पूछताछ कर रही है. पूछताछ 7 मार्च से चल रही थी. 7 मार्च को 6 घंटे तक पूछताछ हुई. फिर गुरुवार को सीबीआई ने 8 घंटे तक तिहाड़ जेल में ही मनीष सिसदिया से पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिये इस लिए उन्हें ED ने गिरफ्तार कर लिया.
बेल पर सुनवाई से पहले मनीष सिसदिया को ED ने किया गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए सुनवाई होनी थी. सुनवाई से एक दिन पहले ED ने उन्हें गिरप्तार कर लिया है.
सरकार हर हालत में सिसदिया को जेल में रखना चाहती है-अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार हर हालत मे बस मनीष सिसोदिया को जेल के सलाखों के अंदर रखना चाहती है इसलिए ये सब कर रही है. पहले सीबीआई ने मनीष को गिरप्तार किया,सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड मे कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया.इनका एक ही मकसद है, किसी हर हालत में अंदर रखना.रोज नये नये फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है, जनता जवाब देगी.
मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023
मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा ओपन लेटर
वहीं गिरप्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने जेल स एक ओपन लेटर लिखा है.. अपने लेटर में उन्होने केंद्र सरकार पर जेल की राजनीति करन का आरोप लगाया है. लेटर में लिखा कि एजेंसियों पर दबाव बनाकर लोगों को जेल में भरा जा रहा है. उन्होने लेटर में भारत के विश्वगुरु बनने पर भी बात की. उन्होने लिखा भारत विश्वगुरु जरुर बनेगा लेकिन जेल की राजनीति से नहीं बल्कि शिक्षा की राजनीति से ….
मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा-
बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। pic.twitter.com/qVwOCrVLDR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023