बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले राजनीतिक जानकार प्रशांत किशोर अपने हर सम्बोधन में कभी केंद्र की बीजेपी तो कभी बिहार की नीतीश और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते नज़र आते हैं. यात्राओं के इस दौर में फिर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री पीके के तीखे बोलों का निशाना बनते नज़र आये
जनसुराज यात्रा के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सबसे जरूरी है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए खड़े होइए. पदयात्रा के दौरान लोग मुझसे कहते हैं कि हम तन, मन, और धन से आपके साथ हैं. लेकिन मुझे इतना मालूम है कि बिहार का समाज, जो अपने बच्चों के साथ खड़ा नहीं है. वो हमारे साथ क्या खड़ा होगा? आप अपने बच्चों के भविष्य के साथ नहीं खड़े है.
पीके ने कहा आपका बच्चा पढ़ लिखकर घर में बेरोजगार बैठा हुआ है. लेकिन आपको अपने बच्चे की चिंता नहीं है. आपको तो लालू यादव के लड़के की चिंता है, किसी को मोदी जी के 56 इंच के सीने की चिंता है. जब आप अपने लड़के की चिंता नहीं करेंगे तो क्या हम आपके लड़के की चिंता करेंगे? यही बताने आये हैं, समझ में आये तो बहुत अच्छा नहीं तो जीवन में जिसका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उसका झंडा लेकर घूमते रहिए, इससे बिहार की दशा नहीं सुधरने वाली.