Saturday, July 5, 2025

अवार्ड शो में छाया उर्फी जावेद (Urfi javed) का जलवा, ग्रीन नागिन आउटफिट में रेड कार्पेट पर लगाई आग

- Advertisement -

मुंबई :  उर्फी जावेद अक्सर अपने भड़कीले और स्कीनी आउटफिट के कारण चर्चा में रहती है.लोग उसके अभिनय से ज्यादा उसके कपड़ों के दीवाने हैं. हाल ही में मुंबई में रेडियो नशा ने एक अवार्ड शो किया जिसके रेड कार्पेट पर उर्फी ने अपने आउटफिट और अदाओं से आग लगा दी. आवर्ड शो में उर्फी जावेद ने अपने भड़कीले आउटफिट से वहां मौजूद लोगों को अपना दीवाना बना दिया. उर्फी ने हरे रंग की हाफ साड़ी के साथ चमकीले स्टोन्स से सजी एक नागिन ड्रेस पहनी थी. ब्लाउज की जगह पर उर्फी ने सांप की तरह बना हुआ डिजायनर पीस पहना था. उर्फी के इस ड्रेस ने वहां मौजूद सभी लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींच लिया

UrfiJ Javed
UrfiJ JavedURFI JAVED RED CARPET

URFI JAVED RED CARPET

उर्फी जावेद को मिला फियरलेस महिला का अवार्ड

रेडियो नशा ने उर्फी जावेद को इस साल की फियरलेस महिला का अवार्ड दिया जिसे लेकर उर्फी बेहद खुश नजर आई . उर्फी जावेद का कहा कि ये अवार्ड उसके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कई महिलाओं को पीछ छोड़ कर उसे सम्मान दिया गया है.

URFI JABED IN MUMBAI AWARD SHOW
URFI JABED IN MUMBAI AWARD SHOW
URFI JABED IN MUMBAI
URFI JABED IN MUMBAI

उर्फी जावेद को चाहिये पैसा….

उर्फी से जब पूछा गया कि उनके लिए प्रेरणा श्रोत क्या है , तो एकदम फियरलेस अंदाज में उसने कहा कि – सच बताउं तो मेरे प्रेरणा पैसा था. मुझे पैसा चाहिये था फिल्म चहिये था.

उर्फी से जब ये पूछा गया कि वो आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं जो आम तौर पर किसी की हिम्मत नहीं होती है, इसतना साहत कहां से आता हैं? इस सवाल के जवाब में उर्फी ने एकदम बिंदास होकर कहा कि जब परिस्थितियां आती हैं तो साहस अपने आप आ जाता है .किसी भी महिला में करेज या आत्मविश्वास उसकी जरुरतों के हिसाब से आता है.

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उर्फी जावेद ने कई राज की बात भी कही.

उर्फी ने अपने समय की लड़कियों को नसीहत देते हुए कि पहले अपने कैरियर पर फोकस करें, बाद मे बाकी की चीजों के बारे मे सोचना चाहिये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news