मुंबई : बॉलीवुड के हॉट कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिये छाये रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री को कवर करने वाल पत्रकार और कैमरामैन इस कपल की एक तस्वीर लेने के लिए बेताब रहते हैं क्योंकि इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन हाल में कुछ ऐसा हुआ कि सैफअली खान की तस्वीर देने की गई एक “ना” ने सोशल मीडिया में सुर्खियां बना दी है.सोशल मीडिया पर सैफ और करीना कपूर खान की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वो पैपराजी पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं.
पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान

दरअसल ये तस्वीर उनके घर के बाहर की है. तस्वीर में देख सकते हैं कि सैफ और करीना एक दूसरे का हाथ थामे देर रात कहीं से आ रहे हैं और उनके घर के बाहर मौजूद कुछ पैपराजी ( फोटो जर्नालिस्ट) उनसे तस्वीर के लिए पोज देने की रिक्वेस्ट करते हैं. सैफ और करीना दोनों ने मैचिक काले रंग के आउटफिट पहने हुए थे. पैपराजी को सैफ ने पहले धीरे से मना करने वाले अंदाज में हाथ दिखाया और आगे बढ़ गये. लेकिन पैपराजी उनसे एक फोटो के लिए पोज देने की जिद करने लगे.
कैमरामैन के मुंह पर बंद किया दरवाजा
पैपराजी के बार बार कहने से सैफ अली खान भड़क गये और झल्लाकर कैमरामैन्स को बोल दिया कि – ‘आप मेरे बेडरुम में आ जाइये’ इतना कहकर सैफ ने उनके मुंह पर ही घर का दरवाजा बंद कर दिया .
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही वायरल हो गया. सैफ अली खान का इस तरह के व्यवहार नया नहीं है. हलांकि ये बॉलीवुड स्टार्स इन्ही पैपराजी के तस्वीरों के जरिये अपने फैन्स तक पहुंचे हैं औऱ मान सम्मान पाते हैं लेकिन सैफ अली खान ऐसे स्टार है जो अक्सर इस तरह की हरकत करते पाये जाते है. सैफ अली खान अक्सर अपने गुस्सैल टेंपरामेंट के चर्चा में रहते हैं.