Thursday, January 29, 2026

LPG Price Rise: होली के रंग में महंगाई का भंग, घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए तो कमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये हुआ महंगा

होली से ठीक पहले सरकार ने घरेलू रसोई गैस (LPG Price Rise) और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बढ़ावा कर दिया है. बुधवार यानी 1 मार्च से घरेलू रसोई गैस 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर 350.50 रुपए महंगा हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि जो घरेलू रसोई गैस अभी तक आप दिल्ली में 1,050 पर खरीद रहे थे वो अब 1,103 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेगा. इसी तरह वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 2,119.50 रुपए होगी.

विधानसभा के बाहर महा विकास अघाडी का विरोध प्रदर्शन

गैस के दाम बढ़ने (LPG Price Rise) की खबर के साथ ही विपक्ष ने इसे लेकर अपना विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया. महाराष्ट्र में किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता भी विधानसभा पहुंच गए. बैनर- पोस्टर के साथ कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर घरेलू और वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Price Rise) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

अखिलेश यादव ने कहा सरकार ने डाला जेब पर डाका

उत्तर प्रदेश के नेता विपक्ष और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर रसोई गैस के बढ़े दामों (LPG Price Rise) पर अपना विरोध जताया. अखिलेश ने लिखा, “भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे. जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है.”

आपको बता दें, साल में प्रत्येक परिवार को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर रियायती दरों पर मिलते हैं. अगर आपके घर में इससे ज्यादा खपत है आपको बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी करनी होती है.

ये भी पढ़ें-कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांटे गए दिल्ली सरकार के विभाग,दोनों को…

Latest news

Related news