होली से ठीक पहले सरकार ने घरेलू रसोई गैस (LPG Price Rise) और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बढ़ावा कर दिया है. बुधवार यानी 1 मार्च से घरेलू रसोई गैस 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर 350.50 रुपए महंगा हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि जो घरेलू रसोई गैस अभी तक आप दिल्ली में 1,050 पर खरीद रहे थे वो अब 1,103 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेगा. इसी तरह वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 2,119.50 रुपए होगी.
विधानसभा के बाहर महा विकास अघाडी का विरोध प्रदर्शन
गैस के दाम बढ़ने (LPG Price Rise) की खबर के साथ ही विपक्ष ने इसे लेकर अपना विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया. महाराष्ट्र में किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र: किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/kTqf7Rc2eO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2023
गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस
वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता भी विधानसभा पहुंच गए. बैनर- पोस्टर के साथ कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर घरेलू और वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Price Rise) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर घरेलू और वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/QozSlMkhqq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2023
अखिलेश यादव ने कहा सरकार ने डाला जेब पर डाका
उत्तर प्रदेश के नेता विपक्ष और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर रसोई गैस के बढ़े दामों (LPG Price Rise) पर अपना विरोध जताया. अखिलेश ने लिखा, “भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे. जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है.”
भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है। pic.twitter.com/2zjBEcxz0O
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2023
आपको बता दें, साल में प्रत्येक परिवार को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर रियायती दरों पर मिलते हैं. अगर आपके घर में इससे ज्यादा खपत है आपको बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी करनी होती है.
ये भी पढ़ें-कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांटे गए दिल्ली सरकार के विभाग,दोनों को…