Friday, April 25, 2025

2023-24 के लिए बिहार सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट, शिक्षा रोजगार और कृषि क्षेत्र में हुई बड़ी घोषणाएं

पटना: (अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) मंगलवार को बिहार विधानसभा में सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2023 -2024 के लिए दो लाख 61 हजार 885.04  करोड़ रुपए का बजट सरकार ने पेश किया .

सरकार ने बताया कि इस साल बजट की राशि में 24194 करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है. पिछले वित्त वर्ष में बजट की राशि 237691.19 करोड़ थी. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट मे सरकार का ध्यान कृषि रोजगार और शिक्षा पर है. इस वित्तीय वर्ष में इन क्षेत्रों मे सरकार अपना ध्यान केंद्रित करेगी जो बिहार को समृद्ध राज्य बनायेगा.

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में राजस्व घाटे में आई कमी

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन को बताया कि राज्य का राजस्व घाटा पिछले वर्ष की तुलना में घटा है. 2020-21 में राजस्व घाटा 1132 करोड़ था जो 21-22 में घट कर 422 करोड़ पर आया है. यानी एक वित्त वर्ष में राजस्व घाटे में 710 करोड़ की कमी आई है.

10 लाख रोजगार सृजन की योजना

राज्य सरकार ने माना कि राज्य में रोजगार एक बड़ी समस्या है . रोजगार के सृजन के लिए बिहार सरकार युवा शक्ति की प्रगति को ध्येय बनाकर चल रही है. सरकार की योजना 10 लाख रोजगार युवाओं को रोजगार देने की है. इसमें सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराना भी है.

बजट में BPSC/ SSC में बंपर बहाली का वादा

इस साल के बजट में सरकार ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) और स्टाफ सर्विस कमीशन(SSC ) के जरिये बंपर बहाली निकालने की बात कही है. BPSC में 49 हजार पद और SSC में 29सौ पदों का सृजन किया गया है. बजट में इस बार 63 हजार 9 सौ पदों पर बहाली का प्रावधान है. वहीं पुलिस विभाग में 75,543 पद की स्वीकृति दी गई है. राज्य में 40 हजार 506 शिक्षक की बहाली होनी है . बहाली कि प्रकिया चल रही है. बिहार में 7वें चरण के लिए 44,193 माध्यमिक और 89,724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news