CRPF Foundation Day : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करनपुर में आयोजित होने जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी जोंरो पर है. समरोह में मुख्यातिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है . जिसके चलते अमित शाह 19 मार्च को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में इस समारोह की शान और ज्यादा बढ़ाएंगे.
देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के 3 मुख्य क्षेत्रों में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है. पिछले साल जम्मू में अपना 83 वां वर्षगांठ समारोह मनाया गाय था. जब सरकार ने सभी अर्धसैनिक बलों और सीएपीएफ को राष्ट्रीय राजधानी के बाहर इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए कहा था.
दरअसल सीआरपीएफ अपना वार्षिक सथापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित करने जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में अमित शाह परेड की समीक्षा करने के लिए खुद मौजूद रहेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करनपुर में आयोजित करने जा रहा है.