दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है . मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि दिल्ली में शराब नीति बनाते समय सिसोदिया ने अपने साथी व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की नीति में हेर फेर किया था.
सीबीआई लगातार इस मामले में जांच कर रही है. अब रिमांड में लेने के बाद सीबीआई आरोपों की पुष्टि करने की कोशिश करेगी. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया इस समय पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.