Saturday, March 15, 2025

बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट,5 पुलिसकर्मी घायल

गया:  गया शहर में  बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक से विस्फोटक हो गया. जिस कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बम ब्लास्ट होने से पांच पुलिसकर्मी घायल

सीटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट मोहल्ला के पास नदी किनारे बम रखा हुआ है. जिसके बाद बीएमपी के बम स्क्वाड के जवान एवं कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कुल 6 बम रखा हुआ पाया गया. बमों को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया. जिस कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

घायलों का इलाज चल रहा है

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड के अर्जुन कुमार पंडित एवं शिव प्रसाद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए है. इसके अलावा कोतवाली थाना के विद्या प्रसाद, यादव प्रमोद कुमार एवं दिलीप कुमार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. जबकि मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया गया.

मामले की छानबीन जारी है

उन्होंने कहा कि उस जगह पर बम किसने रखा था ? और इसके पीछे क्या मंशा थी ? इसकी पूरी छानबीन की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news