पटना : बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव का अग्निवीरों को लेकर दिया गया बयान अब बावल मचा रहा है. बीजेपी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.
शर्मिंदगी की पराकाष्ठा है-रविशंकर प्रसाद
BJP नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान से बेहद भड़के हुए नजर आ रहे हैं.रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के दिये बयान को घटिया बताते हुए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि आखिर उनके मंत्री ऐसे शर्मनाक बयान कैसे दे सकते हैं ? देश की सेना जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दे देती हैं, ऐसे वीरों और अग्निवीरों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग एक मंत्री कैसे कर सकते हैं? एक मंत्री का ऐसा बयान शर्मिंदगी की पराकाष्ठा है . पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवान शहीद हो जाते हैं और ऐसे गैर जिम्मेदार मंत्री सेना के बारे में घटिया बात कर रहे हैं.
RJD विधायक सुरेंद्र यादव के बयान पर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि "देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवान शहीद हो जाते हैं और ऐसे गैर जिम्मेदार मंत्री सेना के बारे में घटिया बात कर रहे हैं, शर्मिंदगी की पराकाष्ठा है..#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/VuLz7bRqtC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 24, 2023
ये भी पढ़ें:-बिहार में सहकारिता मंत्री का बेतुका बयान–अग्निवीर से भर्ती होने वालों को कहा ‘हिजड़ों की फौज’ साबित होंगे
मंत्री सुरेंद्र यादव तत्काल बर्खास्त हो- नित्यानंद राय, गृहराज्यमंत्री
वहीं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तो सीएम नीतीश कुमार से मंत्री सुरेंद्र यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर दी है.. नित्यानंद राय ने उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा कि अगर तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेता को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं करते हैं तो ये मान लिया जायेगा कि आरजेडी देश के वीर जवानों और सुरक्षा बलों को लिए ऐसी ही राय रखती है.
अग्निवीरों को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने बिहार सरकार से मंत्री सुरेंद्र यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की..#Agniveer #Bihar @nityanandraibjp pic.twitter.com/loemTK63oU
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 24, 2023
अग्निवीर योजना के खिलाफ बयान बीजेपी को नागवार !
अग्निवीर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है .यही कारण है कि तमाम विरोधों के बावजूद केंद्र सरकार इस योजना को लेकर अटल है .अग्निवीर योजना के खिलाफ दिया गया एक भी बयान केंद्र की बीजेपी सरकार को नागवार है. यही कारण है कि बीजेपी नेताओं ने इस योजना के खिलाफ मंत्री सुरेंद्र यादव के दिये बयान को लेकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मंत्री के बर्खास्तगी तक की मांग कर रहे हैं.