Thursday, March 13, 2025

द सीक्रेट एजेंट फ़िल्म से प्रभावित होकर बैंक रॉबरी करने आया था चोर, एक करोड़ लूटने का था प्लान

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में मंगलवार को HDFC बैंक में एक दर्जी ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायर कर बैंक में लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण पकड़ा गया. आरोपी का नाम इमरान उर्फ राजा है, और वो उत्तरपूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक फैक्ट्री में दर्जी है. आरोपी इमरान ने पूछताछ में बताया कि सुबह का पर आने के बाद उसकी फैक्ट्री मालिक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, फिर वो वहां से निकला और मॉडल टाउन के HDFC बैंक पहुंच गया . बैंक के अंदर जाने से पहले उसने शराब भी पी और नशे में बैंक के अंदर घुस गया.

फायरिंग की आवाज से मौके पर पहुंची पुलिस

डीसीपी नार्थ वेस्ट जितेंद्र मीणा ने मामले के बारे में बताया कि मंगलवार दोपहर में  बैंक में गोलियां चलने की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डकैती की मंशा से बैंक आया था, उसने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और 5 हवाई फायरिंग की, जिसके बाद तुरंत मौके पर बीट स्टाफ पहुँच गया और उसने आरोपी को काबू कर लिया. वारदात में किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है, आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं उसके पास पिस्टल कहा से आई इसको वेरीफाई कर रहे है, आरोपी इलाहाबाद का रहने वाला है, दिल्ली में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है.

द सीक्रेट एजेंट फिल्म को देख कर लूटने का बनाया प्लान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने पूछताछ में खुलासा किया कि करीब तीन हफ्ते पहले उसने अपने फोन में द सीक्रेट एजेंट फ़िल्म देखी थी और तभी उसने उसी स्टाइल में रॉबरी करने का प्लान बना रहा था. इमरान ने अपनी पूछताछ में बताया कि उसका करीब एक करोड़ रुपए लूटने का प्लान था लेकिन वो किसी को मारना नहीं चाहता था. उसने सिर्फ बैंक कर्मचारियों को डराने के लिए 5 राउंड फायर किए इसके अलावा जब उसको पता चला कि वो लूटपाट नहीं कर पा रहा है तो उसने खुद बैंक कर्मचारियों को पुलिस को बुलाने के लिए कहा.

यमुना किनारे मिली थी पिस्तौल- आरोपी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने इमरान से हथियार के बारे में पूछा तो इमरान ने अपनी पूछताछ में बताया कि करीब 2 साल पहले वो यमुना पर नहाने गया था तभी उसको वो पिस्तौल वहां यमुना के पास पड़ी मिली थी, वो तभी से उसने अपने कपड़ों की पेटी में छुपा कर रखी थी,उसने ये भी बताया कि इससे पहले उसने वो पिस्तौल कभी नहीं चलाई.

हालांकि पुलिस अब इमरान से सख्ती से पूछताछ कर पिस्तौल के सोर्स पता लगा रही है,क्योकि उसके पास से पिस्टल के अलावा दो मैगज़ीन 7 ज़िंदा कारतूस और 5 इस्तेमाल हुए कारतूस बरामद हुए है यानिकि इमरान के पास एक दर्जन ज़िंदा कारतूस मौजूद थे और अगर उसकी यमुना वाली थ्योरी सही है तो इतनी बड़ी संख्या में कारतूस और दो मैगज़ीन आखिर कहा से आये, पुलिस को इस बात का भी शक है कि वो पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश कर सकता है,  इसके अलावा पुलिस को इस बात का भी शक है कि वो ट्रांस यमुना के नामी गैंग छेनू पहलवान, नासिर नादिर या फिर हाशिम बाबा गैंग से भी जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसके अभी पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं हुए है, इसलिए अब इमरान से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कल रात इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी थी जिसके चलते उसका अपने मालिक के साथ झगड़ा हुआ था,झगड़ा आज सुबह भी हुआ जिसके बाद आज वो फैक्ट्री से निकला और सबसे पहले उसने अपनी मोबाइल की सिम तोड़ी और बस पकड़कर सीधा मॉडल टाउन आ गया जहाँ उसने वारदात को अंजाम दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news