दिल्ली : दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक बैंक में दिन दहाड़े लूट को वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई. मॉडल टाउन में करीब 2 ढाई बजे करीब एक शख्स HDFC बैंक में आया और पहले कैश काउंटर पर गया और बैंक कर्मचारी को कैश निकालने के लिए कहा. कर्मचारी ने जब उससे चेक बुक मांगी तो बैग में तलाशने लगा और बैग से चेक बुक की जगह पिस्तौल निकाल कर बोला मुझे कैश चाहिए. पिस्टल देख कर बैंक में अफरातफरी मच गई और सब भाग गए. उस शख्स ने बैंक में फायरिंग कर दी. पुलिस को मामले की जानकारी मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का नाम राजा है और वो नशे की हालत में था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इलाहाबाद का रहने वाला है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.