दिल्ली के नरेला पुलिस कॉलोनी के पास आज तड़के सुबह बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर बदमाशों ने कैश लूटने की कोशिश की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने कटर से एटीएम को काटने की कोशिश की. इसी बीच एटीएम का अलार्म बज गया और बदमाश मौके से फरार हो गए बदमाश अपने साथ एटीएम की डीवीआर भी ले गए. फिलहाल दिल्ली पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है. मामला सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

