दिल्ली : दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही एक लड़की का शव फ्रीज में मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल लिया है. अब उसके बयान के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम जांच आगे बढ़ा रही है.
निक्की यादव की हत्या 10 फरवरी को सुबह 8-9 बजे के बीच हुई
सूत्रों के मुताबिक आरोपी साहिल ने क्राइम ब्रांच के सामने ये बताया है कि 10 फरवरी की सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच उसने हत्या की थी. गहलौत ने खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात की रात को निक्की यादव उसके साथ थी और कई घंटे दोनो घूमते रहे. जिसके बाद उसने 10 फरवरी की सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच निक्की यादव की हत्या निगम बोध घाट के आसपास पार्किंग में की.
आरोपी साहिल के पास से निक्की के दो फोन मिले, सारा डेटा डिलीट
जिस पार्किंग की लोकेशन आरोपी ने बताई है क्राइम ब्रांच की टीमें उन लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. पुलिस ने आरोपी साहिल के पास से निक्की यादव का फोन भी बरामद किया गया है. हलांकि साहिल ने निक्की यादव के फोन से पूरा डेटा डिलीट कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल और निक्की की वॉट्सएप चैट का इस जांच में काफी अहम रोल होगा , ये आरोपी जानता था क्योंकि कई बार वॉट्सएप चैट के जरिए दोनों के झगड़े हुए थे और उन दोनो की काफी फोटोज भी थे. आरोपी जानता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है इसलिए उसने अपने और निक्की यादव के फोन से सारा डाटा डिलीट कर दिया.आरोपी ने निक्की की हत्या के बाद उसका फोन स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया था और उसका सिमकार्ड निकालकर उसका सारा फोन का डेटा निकालकर बंद कर दिया था.
आरोपी की निशानदेही पर सबूत खंगाल रही है पुलिस
क्राइम ब्रांच की टीम उत्तम नगर से निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट के रूट के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के बयानों का सच बाहर आए.
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक पुलिस साहिल गहलोत को साथ लेकर सुबह से जाँच में जुटी है. साहिल को कश्मीरी गेट के उस जगह भी लेकर जाया गया है, जहाँ उसने गाड़ी में निक्की की हत्या की. उस जगह के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है. पुलिस निज़ामुद्दीन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन भी साहिल को लेकर जाएगी.जहाँ वो निक्की को उस दिन लेकर गया था.पूरे सीक्वेंस को कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे निक्की की हत्या की सही जगह और समय का पता चल सके.
निक्की यादव हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की टीम ने निक्की के किराए के फ्लैट के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया. निक्की यादव हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की टीम ने निक्की के किराए के फ्लैट के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया. क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार की शाम को निक्की के फ्लैट पर पहुंची थी और वहां पर मौजूद फ्लैट की सीसीटीवी की डीवीआर को अपने कब्जे में लिया क्योंकि वह इस केस का सबसे अहम सबूत है.फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज में आरोपी साहिल गहलोत फ्लैट के अंदर जाता हुआ दिखा है जो तकरीबन रात के 12 से 1 बजे के आसपास आया और उसके बाद निक्की यादव को उस फ्लैट से बाहर ले जाता दिखा है.
CCTV footage of Nikki Yadav at her house in uttam nagar. Before she was killed # pic.twitter.com/kmMzNv9W1u
— AMIT KUMAR GOUR (@gouramit) February 15, 2023
क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तम नगर के परम पुरी में कई रूट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके उन्हें अपने कब्जे में लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने फ्लैट में रहने वाले कुछ लोगों से निक्की यादव और आरोपी साहिल गहलोत के बारे में पूछताछ भी की है.

