Thursday, January 29, 2026

दो साल के नन्हे चैंपियन ने स्नूकर में बनाए दो नए रिकॉर्ड

 नई दिल्ली|वेल्स, एजेंसी। ब्रिटेन के रहने वाले जूड ओवेन्स ने अपने तीसरे जन्मदिन से पहले ही खेल की दुनिया में इतिहास रच दिया है। मात्र 2 साल की उम्र में उसने पूल और स्नूकर में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। मात्र दो साल और 261 दिन की उम्र में उसने एक ही शॉट से दो गेंदों को अलग-अलग छेद (पॉकेट) में डालकर रिकॉर्ड बनाया। इसके कुछ ही दिनों बाद उसने पूल टेबल के किनारों का इस्तेमाल करके सटीक ‘बैंक शॉट’ लगाया और दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उसके पिता ने बताया कि जूड बचपन से ही इस खेल में माहिर है और उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका बेटा भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।सोशल मीडिया पर लोग इस छोटे से बच्चे के सटीक निशाने और समझ को देखकर दंग हैं, और कई लोग इसे प्रेरणादायक और असाधारण प्रतिभा का उदाहरण बता रहे हैं।

Latest news

Related news