Thursday, January 29, 2026

अंबिकापुर और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, जांच जारी


CG News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और अंबिकापुर जिला कोर्ट को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं.

जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
आज जगदलपुर जिला सत्र न्यायालय के ऑफिशल मेल पर धमकी भरा मेल आने से हड़कंप मच गया है.
इस मेल में जिला सत्र न्यायालय के अंदर बम होने की बात लिखी गई है. इस मेल के मिलते ही पूरे जिला सत्र न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर बस्तर के एसपी सलभ सिन्हा और बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची. बम निरोधक दस्ता की टीम द्वारा लगातार परिसर के कोने कोने में जांच की जा रही है.
बस्तर एसपी सलभ सिन्हा का कहना है कि ऑफिशल मेल को चेक किया गया है हालांकि यह मेल कहां से आई है इसकी जानकारी साइबर के माध्यम से लगाई जा रही है, हालांकि अभी न्यायालय में स्थिति सामान्य है.
फिलहाल इस मेल के बाद न्यायालय में मौजूद स्टॉफ और वकीलों में दहशत का माहौल व्याप्त है, और सभी न्यायालय के अंदर से बाहर निकल गए है.
अंबिकापुर के लिए भी आया मेल
जगदलपुर के अलावा अंबिकापुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया. मेल के जरिए मिली धमकी के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है. परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

Latest news

Related news