Wednesday, January 28, 2026

अजित पवार के निधन पर सीएम मोहन यादव ने जताया गहरा शोक

भोपाल।  महाराष्ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार का आज बारामती में प्‍लेन क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उपमुख्‍यमंत्री का प्‍लेन बारामती में लैंडिंग करने वाला था, उसी समय प्‍लेन क्रैश हाे गया. अजित पवार के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे पर पीएम मोदी समेत देश के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्‍ट शेयर करके दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्त की है. हादसे पर मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी शोक जताया है। 

सीएम मोहन यादव ने शोक व्‍यक्त किया

प्‍लेन क्रैश में अजित पवार के निधन की खबर के बाद सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट शेयर करके दुख जताया है. सीएम यादव ने लिखा ” महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा में सदैव समर्पित रहे. महाराष्ट्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा. वे जमीन से जुड़े नेता थे. उनके असामयिक निधन पर मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति दें. ॐ शांति !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने जताया दुख

कमलनाथ ने अपने संदेश में अजीत पवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। अजीत पवार के निधन से भारत की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।

दिग्विजय सिंह ने भी जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अजीत पवार के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि अजित दादा के विमान हादसे में दुखद निधन की खबर सुनकर अत्यंत व्यथित हूं। सुनेत्रा जी और पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उपमुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्‍ला ने दुख जताया

बारामती में हुए प्‍लेन क्रैश हादसे में अजित पवार के निधन की सूचना पर मध्‍य प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर दुख जताय है. राजेंद्र शुक्‍ला ने लिखा ”मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर विमान की क्रैश लैंडिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. इस विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे. यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक घटना में दिवंगत सभी यात्रियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति। 

अजित पवार के निधन पर जीतू पटवारी जताया शोक

उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार के निधन पर मध्‍य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर पोस्‍ट करके शोक व्‍यक्त किया है. पटवारी ने लिखा ” महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति। 

उमंग सिंघार ने शोक व्‍यक्त किया

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया है. उमंग सिंधार ने सोशल मी‍डिया पर पोस्‍ट कर लिखा ”महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन क्रैश में दुखद निधन का समाचार दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति !

Latest news

Related news