‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर किसी तूफान से कम साबित नहीं हो रही है। फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धूल भी चटा रही है। जी हां, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ ने आमिर खान और कार्तिक आर्यन की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अभी तक कितनी हुई है ‘बॉर्डर 2’ की कमाई?
अपने चार दिन के एक्सटेंडेड वीक में ‘बॉर्डर 2’ ने 180 करोड़ कमाए। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं इसलिए मंगलवार के दिन भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 19.50 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई की। मतलब पांच दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 199.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पांच दिनों के बाद फिल्म ने 275 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। महज पांच दिन में ‘बॉर्डर 2’ ने आमिर खान और कार्तिक आर्यन की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है।
फिल्म कलेक्शन
बॉर्डर 2 (सनी देओल) 275 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर (आमिर खान) 267.34 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2 (कार्तिक आर्यन) 265.5 करोड़ रुपये
अब इन फिल्मों पर है ‘बॉर्डर 2’ की नजर
अब फिल्म की नजर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ (इंडिया नेट – 212.73 करोड़ रुपये, वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 358.83 करोड़ रुपये) और विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (इंडिया नेट – 244.14 करोड़ रुपये, वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 341.75 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड्स पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार सुबह तक ‘बॉर्डर 2’ 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लेगी और दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक इन फिल्मों को पछाड़ देगी।
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस
अब आएगी ‘बॉर्डर 3’
फिल्म की सक्सेस को देखते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक बड़ा धमाका किया है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस फ्रैंचाइजी का अगला हिस्सा यानी ‘बॉर्डर 3’ पर जल्द काम शुरू होगा।

