चित्रकूट(य़ूपी): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से हटाकर कासगंज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
मनी लांड्रिंग मामले में पिछले साल 18 नवंबर को अब्बास अंसारी को प्रयागराज से चित्रकूट के रगौली जेल लाया गया था, लेकिन जेल में रंगरलिया मनाने और जेल से गैंग ऑपरेट करने के मामले में उसकी बीबी निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद लगातार जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे.
11 फरवरी को अब्बास अंसारी की पत्नी जेल से हुई थी गिरफ्तार
हाल ही में 11 फरवरी को चित्रकूट के जेल में अब्बास अंसारी की पत्नी जेलर के बगल वाले कमरे से छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी. अब्बास अंसारी पर आरोप है कि जेल में रहते हुए वो अपनी पत्नी के फोन से रंगदारी की वसूली और गवाहों को मारने तक की धमकी देता था. पुलिस में लिखी FIR के मुताबिक ये जानकारियां अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो ने खुद पुलिस को दी थी.
जेल में डीएम–एसपी ने मारा था छापा
जेल में लगातार मिल रही VIP सर्विस के खिलाफ जिले के डीएम औऱ एसपी को जानकारी मिली तो अफसरों ने छापेमारी कर रंगे हाथ अब्बास अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार किया था. उसके पास से जेल के अंदर फोन और कुछ विदेशी करेंसी भी मिली थी. रुल के मुताबिक कोई भी मुलाकाती किसी कैदी से मिलन जाता है तो उसे ना तो जेल के अंदर जाने दिया जाता है और ना ही अपने साथ फोन या कुछ और सामान ले जाने की इजाजत होती है. लेकिन अब्बास अंसारी से मिल रहे रिश्वत ने पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखें मूंद ली थी. पुलिस के मुताबिक जब से अब्बास अंसारी चुत्रकूट जेल में आया था तब से यहां उसके रिश्तेदार किसी ना किसी बहाने उससे मिलने के नये नये तरीके निकालते थे.
अब अब्बास अंसारी को चित्रकूट के जेल से मैनपुरी जिले के कासगंज जेल में शिफ्ट किया जा रही है. जिला प्रशासन ने अब्बास अंसारी की शिफ्टिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. ये जानकारी मैनपुरी के डीप्टी एसपी ने ये जानकारी दी है.