Monday, January 26, 2026

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर प्रखंड अंतर्गत अभुआर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ये नारे लगाए गए हैं। 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूल में खास आयोजन किया जा रहा था।

राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान समाप्त होते ही नारेबाजी के क्रम में एक शिक्षक पर आपत्तिजनक नारे लगवाने का आरोप लगा है। इससे पूरे इलाके में बवाल मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम ने अचानक ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के नारे लगवाने शुरू कर दिए।

माहौल की धुन में वहां मौजूद छात्र और कुछ शिक्षक भी अनजाने में ‘अमर रहे’ के नारे लगाने लगे। इस घटनाक्रम से मौके पर मौजूद अन्य शिक्षक, अभिभावक और छात्र असहज हो गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के एचएम धनंजय तिवारी ने तत्काल स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की नारेबाजी न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि यह भारतीय संविधान और कानून का खुला उल्लंघन भी है।

हेड मास्टर ने दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगा। स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक यदि इस तरह का कृत्य करेंगे, तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

इस पूरे मामले पर सुपौल के एसपी शरथ आर एस ने शिक्षक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पड़ताल के बाद विधिसम्मत एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा और तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Latest news

Related news