पटना ( अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ): जब से IG विकास वैभव ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी DG शोभा अहोतकर के खिलाफ आवाज उठाई है तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पहले उनके अपने विभाग ने अपनी वरिष्ठ के खिलाफ ट्वीट करने के मुद्दे पर नोटिस भेजा था, अब राज्य के गृह विभाग ने IPS विकास वैभव को नोटिस भेजा है. गृह विभाग ने विकास वैभव से पूछा है कि आप सरकारी नौकरी में रहते हुए “लेट्स इंस्पायर बिहार “ जैसी संस्था और सोशल मीडिया पर क्यों हैं और इसे कैसे चला सकते हैं. गृह विभाग ने कार्य में उदासीनता का भी जवाब मांगा है.
IPS विकास वैभव को भेजे गये नोटिस पर उठ रहे हैं सवाल
गृह विभाग ने IPS अधिकारी विकास वैभव को नोटिस तो भेज दिया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गृह विभाग को विकास वैभव की ओर से चलाए जा रहे सोशल मीडिया पर अभियान “लेट्स इंस्पायर बिहार” की जानकारी अभी क्यों हुई?
यदि ये गलत है, तो गृह विभाग इससे पहले कहां था, सब कुछ जान कर भी अनजान क्यों बना रहा ?
गृह विभाग द्वारा भेजे गये नोटिस से सवाल उठ रहे है कि क्या एक साफ सुथरी थवि वाले ईमानदार IPS अफसर को घेरने की तैयारी चल रही है?