Padma Award 2026 : साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. तीन केटेगरी में दिये जाने वाले इन पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री शामिल है. ये पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किया जाता है. भारत के राष्ट्रपति की तरफ से ये सम्मान देश के उन विशिष्ट लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने कला, साहित्य, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक जीवन आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया हो. इस साल इस पुरस्कार के लिए 131 लोगों चुना गया है . इनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. इस साल पद्म विभूषण के लिए 5 लोगों को, पद्म भूषण के लिए 13 लोगों का और पद्मश्री के लिए 113 लोगों का चयन किया गया है.
#PadmaAwards 2026 announced: 131 awardees honoured, including 5 Padma Vibhushan, 13 Padma Bhushan, and 113 Padma Shri, recognising excellence and service across diverse fields.#PadmaAwards2026 #PeoplesPadma pic.twitter.com/iuhyldgeSE
— DD News (@DDNewslive) January 25, 2026
Padma Award 2026 : इन 5 महान हस्तियों को मिला पद्मविभूषण सम्मान
अभिनेता स्व.धर्मेंद्र देओल – अभिनेता धर्मेंद्र को कला के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए मरणोंपरांत पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया है.
वी. एस. अच्युतानंदन – केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन को भी मरनोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायेगा.अच्युतानंदन को एक राजनीतिज्ञ के तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में ये सम्मान दिया गया है.
केटी थोमस – केरल से आने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश जस्टिस केटी थोमस को जनसंपर्क के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है.
एन. राजम – कला के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए बनारस विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एमन राजम को पद्म विभूषण से सम्मान किया जायेगा. एन राजम को वायलन वादन में महारत हासिल है.
पी. नारायणन – केरल से आने वाले पी. नारायणन को इस साल साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
13 हस्तियों को मिला पद्म भूषण सम्मान
पद्म भूषण के लिए इस साल 13 महान हस्तियों का चयन किया है, इसमें संगीत कला के क्षेत्र में महाराष्ट्र से आने वाली गायिका अलका याग्निक, केरल से आने वाले एक्टर ममूटी , लेखक और क्रियेटर पीयूष पांडे (मरणोपरांत), कर्नाटक से आने वाले लेखक शतावधानि आर. गणेश शामिल हैं. वहीं सार्वजनिक जीवन के कार्यो के लिए उत्तराखंड से भगत सिंह कोश्यारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन (मरनोपरांत), चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. नोरी दत्तात्रेयुडु (USA) , सामाजिक कार्य के लिए तमिलनाडु से आने वाले एस. के. एम. मेइलानंधन का चयन किया गया है.
पद्मश्री से सम्मानित करनेके लिए 113 लोगो का चयन किया गया है जिसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा (क्रिकेट),हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट) सविता पूनिया (हॉकी) आर माघवन (कला) और प्रवीण कुमार, (पैरा एथलेटिक्स) शामिल हैं.
इस साल के पद्म पुरस्कारों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 15, तमिलनाडु से 13, उत्तर प्रदेश से 11 और पश्चिम बंगाल से 11 विशिष्ट हस्तियों का चयन किया गया है.
बंगाल से जिन 11 हस्तियों को पद्म पुरस्कारो के लिए चुना गया है उनके नाम हैं
अशोक कुमार हलधर- साहित्य एवं शिक्षा
गंभीर सिंह योनजोन- साहित्य और शिक्षा
हरि माधब मुखोपाध्याय (मरणोपरांत)- कला
ज्योतिष देबनाथ- कला
कुमार बोस- कला
महेंद्र नाथ रॉय- साहित्य एवं शिक्षा
प्रोसेनजीत चटर्जी- कला
रबीलाल टुडू- साहित्य एवं शिक्षा
सरोज मंडल- मेडिसिन
तरुण भट्टाचार्य- कला
तृप्ति मुखर्जी- कला
हर साल दिये जाने वाले इस अवार्ड को देने के लिए राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें राष्ट्रपति स्वंय ये पुरस्कार विजेताओं या उनके प्रतिनिधियों को प्रदान करते हैं. इस साल भी ये पुरस्कार मार्च या अप्रैल के महीने में दिया जायेगा.

