Sunday, January 25, 2026

Indore Car Scam: किराए की कारों की हेरा-फेरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 24 लग्जरी कारें जब्त

Indore Car Scam का बड़ा खुलासा सामने आया है, जहां किराए की कारों की हेरा-फेरी कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी संजय कालरा को अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की 24 लग्जरी कारें जब्त की हैं। इस मामले में अब तक 40 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिससे ठगी के बड़े नेटवर्क का अंदाजा लगाया जा रहा है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उसकी कार किराए पर ली थी और शुरुआती दो महीने किराया देता रहा। इसके बाद अचानक किराया देना बंद कर दिया और कार वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। शिकायत दर्ज होने के बाद कई अन्य पीड़ितों ने भी पुलिस से संपर्क किया और इसी तरह की ठगी की जानकारी दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महंगी और लग्जरी गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें अलग-अलग जगह गिरवी रख देता था और इसके बदले मोटी रकम वसूलता था। उसने ऑडी, एक्सयूवी और थार जैसी महंगी गाड़ियों को अपने फर्जीवाड़े का माध्यम बनाया और इंदौर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी कई लोगों को ठगा।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 24 लग्जरी कारें बरामद की हैं। डीसीपी आनंद कलादि ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 40 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में करीब 16 और कारों की बरामदगी हो सकती है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा होगा।

Latest news

Related news