रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला। एक एनिमल एक्टिविस्ट ने इस मामले में एफआईआर कराई है। पुलिस ने गांव के सरपंच और दो अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। हालांकि कुत्तों के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। कुछ दिन पहले भी तेलंगाना में 500 से ज्यादा कुत्तों की हत्या की गई थी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुत्तों की लाशों को कहां दफनाया गया है।

