Thursday, January 22, 2026

CG Train Cancelled: यार्ड रीमॉडलिंग के कारण रायपुर–विशाखापट्टनम समेत 4 ट्रेनें रद्द

CG Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के अंतर्गत आरंगमहानदी स्टेशन और टीटलागढ़–लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इस तकनीकी कार्य के चलते रायपुर से चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। रेलवे के अनुसार यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर परिचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस सूची में रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत कुल चार ट्रेनें शामिल हैं। रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) और विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर (58528) 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेंगी। वहीं रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) भी इसी अवधि में नहीं चलेगी। इसके अलावा जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर (58208) को 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक रद्द किया गया है। ऐसे में इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

रेलवे ने CG Train Cancelled को लेकर यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही सलाह दी है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी पूछताछ काउंटर से ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि आखिरी समय में परेशानी से बचा जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। यह रद्दीकरण तीसरी और चौथी रेल लाइन जोड़ने के कार्य के तहत किया गया था। तुमसर रोड यार्ड में 24 से 31 जनवरी के बीच नॉन-इंटरलोकिंग काम किया जा रहा है, जिसके कारण तुमसर रोड–तिरोडी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये कार्य पूरे होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और सुविधा में सुधार होगा।

Latest news

Related news