Thursday, January 22, 2026

गृहमंत्री अमित शाह से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, SYL समेत कई मुद्दे पर की बात

Amit Shah Bhagwant Maan Meeting :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की ऐसे मुलाकात महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही जो लंबे समय से पंजाब के हितों से जुड़े हुए हैं.

Amit Shah Bhagwant Maan के बीच इन मुद्दों पर हुई बात 

बीज बिल (Seed Act 2026): पंजाब सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित केंद्रीय बीज अधिनियम के बारे मे अपनी चिंताओं से गृहमंत्री को अवगत कराया और सरकार के इस प्रसातवित बिल का विरोध किया.  उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और किसी भी बीज से संबंधित कानून को बनाने के क्रम में पंजाब को शामिल करना जरूरी है.किसानो पर निजी कंपनियां अपने  बीज थोप नहीं सकतीं, क्योंकि बड़ी संख्या में  पंजाब में किसान अपनी फसल से ही बीज रख लेते हैं और अगली फसल की बुआई में उसका इसेतमाल करते हैं. गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री मान को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा

SYL नहर विवाद : पंजाब सीएम मान ने गृहमंत्री से कहा कि  पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है,इसलिए SYL  नहर के मुद्दे को  बंद होना चाहिए. ये  मामला सुप्रीम कोर्ट में है और राज्य मजबूत कानूनी टीम के साथ इस मुद्दे पर लड़ रहा है.

‘सीमा क्षेत्र की बाड़बंदी खिसकाई जाये ‘

भगवंत मान ने गृहमंत्री शाह से भारत पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों को लेकर अपनी चिंता बताई. उन्होने कहा कि  अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगाे गांवों में  बाड़ के कारण हजारों एकड़ कृषि भूमि  बाड़ के पार फंस गई है, जिससे किसानों को बीएसएफ के साथ पहचान दिखाकर खेती करनी पड़ती है. सीएम मान ने बाड़ को वास्तविक सीमा के करीब शिफ्ट करने की मांग की, ताकि भूमि भारतीय पक्ष में आए और किसानों को बिना प्रतिबंध के खेती करने की सुविधा मिले.सीएम मान की इस मांग पर भी अमित शाह ने सकारात्मक जवाब दिया और निर्णय लेने का आश्वासन दिया.

भगवंत मान ने गृहमंत्री से मांगा RDF फंड : 8,500 करोड़ रुपये के रूरल डेवलपमेंट फंड की राशि जारी करने की मांग की गई. शाह ने जल्द पहली किस्त जारी करने का भरोसा दिया.

इसके आलावा पंजाब सीएम ने गृहमंत्री शाह के सामने  FCI के जनरल मैनेजर पद पर पंजाब कैडर के अधिकारी की नियुक्ति, गेहूं-चावल की खरीद, भंडारण, और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति से जुड़े मामले भी उठाए गए.

भगवंत मान ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि पंजाब के अधिकार स्पष्ट रूप से रखे गए और अमित शाह ने सभी मांगों पर गंभीर विचार करने का वादा किया.

Latest news

Related news